
MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार दोपहर कानपुर पहुंच रहे हैं। वे यहाँ उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के घर में हो रहे मांगलिक कार्य में शरीक होंगे। इसके बाद, वह यूपी में यादव वोटबैंक को गोलबंद करने की दिशा में भी सक्रिय दिखाई देंगे।
इसके साथ ही, मोहन यादव पूर्व राज्यसभा सांसद और यूपी विधान परिषद के सभापति रहे चौधरी सुखराम सिंह यादव के घर भी पहुंचेंगे। इस मुलाकात के दौरान वे लगभग एक घंटे तक रहेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का सुखराम सिंह यादव के आवास पर दोपहर चार बजे पहुंचने का कार्यक्रम है।
यह सियासी मुलाकात अब खास मायनों में भी देखी जा रही है। क्योंकि समाजवादी पार्टी और खासतौर पर अखिलेश यादव से लगातार उपेक्षा के चलते सुखराम सिंह यादव परिवार ने अपनी अलग राह अपना ली है। उनके पुत्र, चौधरी मोहित यादव, पहले ही भाजपा का दामन थाम चुके हैं। मेहरबान सिंह पुरवा गांव में मोहित द्वारा भाजपा में शामिल होने के बाद, रामनाथ कोविंद, नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं के बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी के समर्थन का प्रदर्शन किया गया है। इससे साफ जाहिर है कि यादव समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले इन दोनों नेताओं के बीच सियासी खिचड़ी पकने लगी है।
सूत्रों के अनुसार, साल 2027 के यूपी विधानसभा चुनावों से पहले, सूबे में यादव वोटबैंक में सेंधमारी के लिए बीजेपी की यह रणनीति बेहद अहम मानी जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में, चौधरी मोहित यादव ने भगवा ब्रिगेड के साथ कदमताल करते हुए, आरएसएस और बीजेपी के कार्यक्रम आयोजित कर यादव समाज के बीच अपनी पैठ बनाने का प्रयास किया है।
इन सब चीजों को देखते हुए, माना जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान की इस बार यादव वोटबैंक में जबरदस्त सेंधमारी की योजना है। इसीलिए, यह मुलाकात और इनमें होने वाली बातचीत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
यह भी पढ़े : ग्रीनलैंड की चाहत में डोनाल्ड ट्रंप ने 8 देशों पर लगाया 10% टैरिफ, यूरोपीय यूनियन ने अमेरिका की बढ़ाएगा मुश्किलें















