Mathura : मासूम की खुशियों को निगल गई रफ्तार, मां से गले लगने दौड़े 5 साल के शिवा को गाड़ी ने रौंदा

  • मथुरा में नौहझील के पिठौरा गांव में मातम,राशन लेकर घर लौटते समय सड़क पार करते हुए हुआ दर्दनाक हादसा

Mathura : मथुरा में नौहझील क्षेत्र के पिठौरा गांव में शनिवार दोपहर एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पिठौरा निवासी नीरज का 5 वर्षीय पुत्र शिवा अपने परिजनों के साथ ई-रिक्शा में बैठकर राशन लेकर गांव लौटा था। जैसे ही ई-रिक्शा गांव के पास रुका, सड़क के दूसरी ओर खड़ी अपनी मां को देखकर शिवा का चेहरा खिल उठा और वह उसे गले लगाने के लिए बिना देखे सड़क की ओर दौड़ पड़ा।

इसी दौरान नौहझील से मांट की ओर जा रही एक तेज रफ्तार सीएनजी गाड़ी (मिनी लोडर) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना वीभत्स था कि मासूम शिवा ने अपनी मां की आंखों के सामने ही दम तोड़ दिया। पल भर में बच्चे का खिलखिलाता चेहरा खून से लथपथ होकर हमेशा के लिए शांत हो गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मेहनत मजदूरी कर परिवार पालने वाले नीरज और मासूम की मां का अपने कलेजे के टुकड़े को इस तरह खोने के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने भागने की कोशिश कर रहे गाड़ी चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी सोनू सिंह ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर हंगामा, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थकों से मारपीट, शंकराचार्य ने स्नान से किया इनकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें