फतेहपुर : झोलाछाप के गलत इलाज से गर्भस्थ शिशु की मौत, प्रसूता की हालत गंभीर

खागा, फतेहपुर। तहसील व ऐराया विकास खण्ड व सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के चौकी चौराहा स्थित एक फर्जी अस्पताल में इलाज के बाद गर्भस्थ शिशु की गर्भ में ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि प्रसूता की हालत गंभीर हो गई। पीड़िता के स्वजनों ने पुलिस को आरोपी झोलाछाप डॉक्टर व अस्पताल संचालक के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देकर गलत इलाज करने के गंभीर आरोप लगा, जांच व कार्रवाई की गुहार लगाई है।

सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के गड़रियन का पुरवा, मजरे ऐराया मशायक गांव निवासी उमेश कुमार ने पुलिस को दिए गए लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि उसने पत्नी दीपमाला को प्रसव पीड़ा होने पर गांव की आशा बहू लक्ष्मी देवी की सलाह से सीएचसी हरदो इलाज के लिए ले गए, जहां खाना पूर्ति कराने के बाद कमीशन के चक्कर में आशा बहू लक्ष्मी ने कहा कि प्रसूता पत्नी को किसी निजी अस्पताल में दिखाना पड़ेगा। उसने सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के चौकी चौराहे पर स्थित न्यू सेवाधाम हेल्थ केयर सेंटर में पत्नी को भर्ती करवा दिया।

यहां की झोलाछाप कथित डॉक्टर निशा पटेल मंजू ने पत्नी को भर्ती कर उसका दो दिन इलाज करने के बाद घर भेज दिया, जिसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद भी उक्त झोलाछाप ने प्रसूता का तीन दिनों तक पुनः इलाज किया, लेकिन उसे कोई आराम नहीं मिला। इसके बाद पीड़िता को फतेहपुर शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने गर्भस्थ शिशु को गर्भ में मृत घोषित कर ऑपरेशन कर गर्भ से बाहर निकाला।

लेकिन गर्भ में शिशु की कई दिन पूर्व हुई मौत से उसके पेट में इंफेक्शन फैलने की वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई, जिसका इलाज जारी है। पीड़िता ने आरोपित अस्पताल संचालक व झोलाछाप महिला डॉक्टर के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र देकर पूरे प्रकरण की जांच व कार्रवाई की गुहार लगाई है।

मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी झोलाछाप महिला डॉक्टर अस्पताल में ताला डालकर स्टॉफ सहित फरार हो गई। उसने पीड़िता को स्वयं का रिश्तेदार बताया और इलाज करने से इनकार कर दिया। पुलिस व विभागीय अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

डिप्टी सीएमओ इश्तियाक अहमद ने बताया कि सीएचसी अधीक्षक डॉ. सरल सोनी को मामले की जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, सीएमओ राजीव नयन गिरि ने कहा कि मामला संज्ञान में है और जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : सीतापुर में गन्ने की नई नस्लों को पहचानने की जंग! जवाहरपुर चीनी मिल में गन्ना विशेषज्ञों का जमावड़ा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें