सीतापुर : चार हत्यारोपियों को मिली उम्रकैद की सजा

  • सीतापुर में ​ऑपरेशन कनविक्शन का बड़ा प्रहार, जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे हत्यारे
  • मिश्रिख पुलिस की मेहनत रंग लाई, कोर्ट ने सुनाया 20-20 हजार के जुर्माने का फैसला

​सीतापुर। पुलिस की प्रभावी पैरवी और सटीक जांच के दम पर अदालत ने हत्या के एक पुराने मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए चार दोषियों को ताउम्र कैद की सजा सुनाई है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत मिश्रिख पुलिस ने 2011 के इस मामले में इतनी मजबूती से सबूत पेश किए कि आरोपियों का बच निकलना नामुमकिन हो गया।

​मामला थाना मिश्रिख के ग्राम खदरी का है, जहां के निवासी श्रीचन्द्र, रमेश, उमेश और शिवकुमार पर हत्या और सबूत मिटाने जैसे गंभीर आरोप थे। शनिवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (कोर्ट संख्या-04) ने इन चारों को धारा 302, 147, 149 और 201 के तहत दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 20,000 रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया है।

पुलिस की इस कामयाबी ने अपराधियों के बीच कड़ा संदेश भेजा है कि कानून की पकड़ से बचना मुमकिन नहीं है। 2011 से चल रहे इस कानूनी सफर का अंत दोषियों के जेल जाने के साथ हुआ, जिससे पीड़ित पक्ष को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार न्याय मिल सका।

यह भी पढ़े : Jalaun : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा, उम्रकैद के साथ लगाया 1 लाख 20 हजार का जुर्माना

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें