
- पश्चिम बंगाल में BLO को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की घटनाएं लोकतंत्र के लिए चिंताजनक
Lucknow : भाजपा के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को लगातार बढ़ता जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हालिया महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में भाजपा की बड़ी विजय इस बात का प्रमाण है कि देश की जनता नकारात्मक राजनीति को खारिज कर रही है।
त्रिवेदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल लगातार कुंठाग्रस्त हो रहे हैं, और इसी कुंठा में वे गलत दिशा में जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा BLO (Booth Level Officer) को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने जैसी घटनाएं सामने आईं, जो लोकतंत्र के लिए चिंताजनक हैं।
उन्होंने पंजाब में मीडिया पर छापेमारी और FIR की कार्रवाइयों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की सरकार मीडिया पर नाजायज दबाव बना रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की सरकार के समय भी मीडिया संस्थानों पर हमले जैसी घटनाएं हुई थीं।
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल संविधान को अपनी जेब में रखने जैसा व्यवहार करते हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल में अदालत की सुनवाई के दौरान उपद्रव और माहौल बिगाड़ने की घटनाओं का उल्लेख करते हुए विपक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तथाकथित इंडी गठबंधन लोकसभा और राज्यसभा में प्रभावी तौर पर दिखाई नहीं देता। उन्होंने दावा किया कि किसी प्रकार का औपचारिक पत्र लोकसभा अध्यक्ष या राज्यसभा सभापति को नहीं दिया गया, जिससे यह स्पष्ट हो कि गठबंधन एकजुट है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल अलग हुए, केरल में कांग्रेस अलग लड़ी और अब पश्चिम बंगाल में भी कांग्रेस की स्थिति कमजोर होती जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम पूछना चाहते हैं कि इंडी गठबंधन अब है भी या केवल अफवाह बनकर रह गया है?
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए त्रिवेदी ने कहा कि उनके निजी बयान काफी विडंबनापूर्ण हैं। भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के नतीजों के बाद विपक्ष में हताशा बढ़ी है और यह चुनावी जनादेश मोदी सरकार की नीतियों पर जनता की मुहर है।
यह भी पढ़े : धमाल 4’ की रिलीज डेट आगे बढ़ी, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान











