
Mahsi, Bahraich : आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील महसी में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी आलोक प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद, जिला विकास अधिकारी राज कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ आए हुए फरियादियों की समस्याओं की गंभीरतापूर्वक सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।
डीएम श्री त्रिपाठी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि निस्तारण की कार्यवाही इस प्रकार की जाए, जिससे फरियादी समाधान से संतुष्ट हो सके। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए तथा पात्रता के अनुसार उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, डीएसओ नरेंद्र तिवारी, डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, जिला गन्ना अधिकारी आनंद शुक्ला, एलडीएम जितेंद्र मंसद सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 45 प्रार्थना-पत्रों में से 02, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 16 में से 01, कैसरगंज में 21 में से 04, पयागपुर में 20 में से 04, नानपारा में 30 में से 06 तथा तहसील सदर में प्राप्त 12 प्रार्थना-पत्रों में से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया।










