
Rupaidiha, Bahraich : माघ मेला प्रयागराज को लेकर रुपईडीहा क्षेत्र में इस बार पिछले वर्षों की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या औसत है। फिर भी रुपईडीहा डिपो ने यात्रियों के लिए बस सेवाओं को न सिर्फ सुचारू रखा है, बल्कि संचालन व्यवस्था में भी कई सुधार किए हैं। रुपईडीहा डिपो के प्रभारी एआरएम राम सूरत सुमन ने व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए कहा कुल 30 बसें स्टैंडबाय रखा गया था और प्रतिदिन आवश्यकतानुसार 3 से 5 बसें रवाना की जा रही हैं। भीड़ के बढ़ने पर तुरंत अतिरिक्त बसों को भेजने के लिए भी टीम को तैयार रखा गया है।
इस बार माघ मेला के लिए रुपईडीहा से जा रहे श्रद्धालुओं की संख्या शुक्रवार से लगातार बढ़ रही है। उनकी सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। टिकट वितरण से लेकर बस प्रस्थान तक हर प्रक्रिया को व्यवस्थित किया गया है ताकि किसी यात्री को प्रतीक्षा न करनी पड़े। उन्होंने बताया कि डिपो द्वारा बसों की मॉनिटरिंग टीम गठित की गई है, जो मार्ग में वाहनों की स्थिति और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं पर नजर रख रही है।
साथ ही भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए रात्रि सेवा की योजना भी तैयार की गई है। यात्रियों ने बताया कि इस बार बसों की उपलब्धता और समयबद्धता के कारण उन्हें प्रयागराज तक की यात्रा में पहले की तुलना में काफी राहत मिल रही है।










