
- संडीला 50 रूपये सवारी हल्की हो या भारी
Lucknow : परिवहन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह अभियान की जागरूकता सिर्फ बड़े-बड़े कॉन्वेंट स्कूल का प्रचारक बनकर रह गई है। हकीकत तो यह है की सड़कों पर अवैध डग्गामार वाहन धड़ल्ले से 50 रूपये सवारी आवाज लगाकर भर रहे हैं।
वैसे तो राजधानी के कई नाका क्षेत्र पर इस तरीके की करतूत देखी जाती है। लेकिन दुबग्गा चौराहा कानपुर बाईपास से लेकर दुबग्गा थाने तक अवैध रूप से संचालित डग्गामार वाहनों का बोलबाला दिखाई दे रहा है। चौराहे पर अवैध तरीके से ईको वैन, मारुति सुजुकी वैन और बसों का संचालन स्टैंड के तौर पर दिखाई दे रहा है। वाहन चालकों के द्वारा आवाज लगाकर सवारियों को बिठाया जाता है। संडीला के लिए 50 रूपये सवारी रेट निर्धारित है। चालकों के द्वारा एक छोटी गाड़ी में 10 सवारियों को बिठाने का दावा किया जाता है। वर्तमान में कड़ाके की ठंड है सड़कों पर घना कोहरा है, आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं अगर ऐसे में कोई भी वाहन सड़क हादसे का शिकार हुआ तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा?

प्रभात पांडे आरटीओ प्रवर्तन लखनऊ – रोड सेफ्टी अभियान के दौरान अनफिट स्कूल वाहनों और अनधिकृत तरीके से सड़क के किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दुबग्गा क्षेत्र में भी प्रवर्तन की टीम पहुंचकर कार्रवाई करेगी।










