PM मोदी के बयान पर ममता बनर्जी का पलटवार, प्रधानमंत्री को बताया ‘पॉलिटिकल टूरिस्ट’

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने PM नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर उन पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को टीएमसी ने पीएम मोदी को “पॉलिटिकल टूरिस्ट” करार देते हुए कहा कि उनका पूरा राजनीतिक मॉडल सांप्रदायिक जहर, नफरत फैलाने वाले प्रसारण और समाज को ध्रुवीकरण करने पर आधारित है।

तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट साझा कर प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। एक पोस्ट में पार्टी ने कहा कि पीएम मोदी बंगाल में डेमोग्राफिक असंतुलन और दंगों को लेकर एक मनगढ़ंत कहानी गढ़ रहे हैं। टीएमसी ने तंज कसते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में सबसे बड़े दंगा भड़काने वालों में शामिल व्यक्ति को बंगाल को सद्भाव का पाठ पढ़ाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा अब अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बंगाल को बदनाम कर रही है और मुर्शिदाबाद में अशांति फैलाने के लिए फूट डालने वाले एजेंट भेजे जा रहे हैं। पार्टी ने कहा कि बंगाल के बारे में झूठ बोलकर भाजपा अपनी विफल नीतियों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से कई तीखे सवाल भी पूछे। पार्टी ने कहा कि यदि अवैध घुसपैठ वास्तव में इतना बड़ा संकट है, तो चुनाव आयोग ने SIR के जरिए पकड़े गए विदेशियों की सूची जारी करने से इनकार क्यों किया।

टीएमसी ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए पूछा कि बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईबी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के रहते सीमा सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो रही है। पार्टी ने सवाल किया कि पहलगाम जैसे भारी सैन्य सुरक्षा वाले इलाके में आतंकियों ने नागरिकों का नरसंहार कैसे कर दिया।

इसके अलावा टीएमसी ने आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार के दावों के बावजूद राजधानी में एक आतंकी मॉड्यूल से जुड़े धमाके में 15 लोगों की मौत कैसे हुई। पार्टी ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें