प्रयागराज में एम्स जैसे अस्पताल की अति आवश्यकता – सांसद उज्जवल रमण सिंह

  • लोकसभा में गाय को राष्ट्रमाता धोषित कराने के लिए सांसद उज्जवल को साधुवाद- अविमुक्तेश्वरानंद

Prayagraj : प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह व पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह कल माघमेला का भ्रमण कर साधुसंतों संयासी कल्पवासियों से मुलाकात कर उनकी सुविधाओं समस्याओं से मुखातिब हुए। सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह महंत सतुआ बाबा के आश्रम में पहुंच कर बाबा जी से कहा कि प्रयागराज में चिकित्सा व्यवस्था नगण्य हैं ऐसे मे मेरे प्रयास के साथ आप भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपने सम्बधों का लाभ लेते हुए एक एम्स जैसा अस्पताल में प्रयागराज में लाने की कोशिश करें जिससें आसपास के दस-पंद्रह जिले लाभांवित होंगे। महंत सतुआ बाबा ने सांसद के प्रयास कि सराहना किया और कहा कि मैं आपके प्रयास में सहयोगी बनूंगा।

प्रतिनिधि ने बताया कि महंत सतुआ बाबा ने पुरानी बात स्मरण कर कहा कि 2012 के महाकुंभ में जमीन सुविधा के लिए मैं तत्कालीन सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह जी के पास गया था उन्होंने तत्कालीन मेला अधिकारी प्रज्ञान राम मिश्रा को काल किया और मुझे पूरी सुविधा मिली और कुंवर साहब ने गंगा की कि अविरलता पर भी बहुत ही सराहनीय प्रयास किया है।

प्रतिनिधि ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपने मंच से खुले मन से प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने गाय को राष्ट्रमाता धोषित कराने के लिए जो आवाज लोकसभा में उठाई उसकी गूंज पूरे देश में गूंज रही हैं यह प्रयास रंग लायेगा।
प्रतिनिधि ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह समाजवादी शिविर में जाकर संदीप यादव द्वारा शुद्ध मटकी का दुध पिया और उनके कार्यों कि सराहना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें