Lucknow : दस लाख की रंगदारी न देने पर नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम में किया बम से हमला

Lucknow : हरदोई रोड, दुबग्गा में मार्बल टाइल्स के शोरूम में नकाबपोश बदमाशों ने दस लाख रुपए की रंगदारी न मिलने पर बम से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस अभी जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक किसी ठोस सबूत का पता नहीं चला है, जिससे नकाबपोश बदमाशों तक पहुंच बनाई जा सके। घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम 5 बजे इतनी बड़ी घटना अचानक हो जाए तो यहां सुरक्षित कौन है?

लखनऊ पुलिस शहरवासियों को कानून व्यवस्था और सुरक्षा का भरोसा देती है, लेकिन इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि राजधानी में जंगल राज ने दस्तक दे दी है। शाम ढलते ही बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने यह वारदात अंजाम दिया।

घटना के समय शोरूम में मैनेजर अंकित कुमार के साथ दो अन्य कर्मचारी मौजूद थे। अचानक रोड की ओर से बम फेंके जाने की आवाज सुनाई दी। पूरे शोरूम में धुआं फैल गया, काफी सामान टूट गया और छत की फॉर सेलिंग में दरारें आ गईं। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि ऑफिस के नंबर पर किसी ने व्हाट्सएप कॉल कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। न देने पर धमकी दी गई कि “ट्रेलर दिखाना पड़ेगा।” अगले दिन शोरूम पर हमला किया गया।

एसीपी दुबग्गा शकील अहमद ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आरोपी लखनऊ की तरफ से काकोरी की ओर भाग गए। किसी की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास पूछताछ और पड़ताल की जा रही है। इस घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही मामले का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

दिनदहाड़े हुए इस हमले से व्यापारियों में भय व्याप्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें