
- प्रेमी डॉक्टर और पत्नी ने मिलकर रचा मौत का खेल
- सिर पर रॉड से वार कर मफलर से घोंटा गला, झाड़ियों में फेंकी लाश
- पुलिस ने कातिल पत्नी, प्रेमी डॉक्टर और कंपाउंडर को किया गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
Sitapur : जनपद के कमलापुर क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सक्रिय हुई टीम ने महज 48 घंटों के भीतर युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए उसकी पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य सहयोगी को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।
शादी के बाद भी जारी था ‘इश्क’ का जुनून
पुलिस जांच में सामने आया कि लखनऊ के नगराम निवासी पप्पी देवी की शादी आठ माह पूर्व राजू के साथ हुई थी। पप्पी का विवाह से पहले ही मानपुर क्षेत्र के एक झोलाछाप डॉक्टर तफजील उर्फ मीनू चौधरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद भी पप्पी अपने प्रेमी के संपर्क में थी, जिसे लेकर राजू और पप्पी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
खिचड़ी के बहाने बिछाया मौत का जाल
बीती 14 जनवरी को राजू अपनी पत्नी पप्पी के साथ ससुराल (बलदेवनगर, मानपुर) खिचड़ी खाने आया था। अगले दिन पप्पी ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया और राजू उसे दवा दिलाने प्रेमी डॉक्टर की क्लीनिक पर ले गया। यहीं पर पप्पी, डॉक्टर तफजील और उसके कंपाउंडर आनंद कुमार ने मिलकर राजू को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची।
सरेराह कत्ल और साक्ष्य मिटाने की कोशिश
जब राजू अपनी पत्नी के साथ वापस घर लौट रहा था, तभी खैराबाद टोल टैक्स पार करने के बाद कुंवरपुर के पास डॉक्टर और कंपाउंडर ने उन्हें रोक लिया। प्रेमी डॉक्टर ने राजू के सिर पर लोहे की रॉड से तीन बार हमला किया। जब राजू लहूलुहान होकर गिर गया, तो तीनों ने मिलकर राजू के ही मफलर से उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। साक्ष्य छिपाने के लिए लाश को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार के नेतृत्व में कमलापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, मृतक का मफलर और आरोपी पत्नी की शॉल बरामद कर ली है। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों का चालान न्यायालय भेज दिया है।










