Etah : जलभराव और गंदगी को लेकर जनता ने डीएम को दिया शिकायती पत्र

Aliganj, Etah : कस्बे के मोहल्ला लुहारी दरवाजा और नील कोठी के पास कस्वाई लोगों ने गंदगी और जलभराव की समस्या को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र प्रस्तुत किया।

बताया गया कि मोहल्ला लुहारी दरवाजा की मुख्य सड़क, नील कोठी के पास जलभराव और गंदगी के कारण कस्वाई लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्कूली बच्चों को गंदगी और जलभराव से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका है।

शनिवार को तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी के कार्यक्रम में कस्वाई लोगों ने यह शिकायती पत्र जलभराव की समस्या के समाधान हेतु सौंपा। पत्र में उन्होंने कहा कि नगर पालिका को कई बार इस संबंध में अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कस्वाई लोगों ने जिलाधिकारी से इस समस्या का त्वरित समाधान करने की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें