Mainpuri : हत्या के प्रयास का फरार आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर हुआ गिरफ्तार

  • पुलिस को चकमा देकर था फरार

Mainpuri : जनपद मैनपुरी की थाना किशनी पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में भरोसा और मजबूत हुआ है।

पुलिस को चकमा देकर चल रहा था फरार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 06 दिसंबर को थाना क्षेत्र के निवासी धनंजय चौहान पुत्र रामप्रताप द्वारा आरोपियों के खिलाफ हत्या करने के प्रयास करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त मुकदमे में नामित आरोपी विजय प्रताप उर्फ सिंटू तिवारी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना किशनी पुलिस लगातार अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई थी।

मुखबिर की सूचना पर हुआ गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार थाना किशनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय प्रताप उर्फ सिंटू तिवारी पुत्र हरीशंकर, निवासी कटरा मौजा तरिहा, थाना किशनी, जनपद मैनपुरी को तरिहा नहर पुल के पास स्थित श्री ब्रह्मदेव मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए उसे चालान कर न्यायालय मैनपुरी भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें