
Moradabad : मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डॉ. एस.टी. हसन ने हरिद्वार के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हर की पैड़ी पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने से जुड़े सोशल मीडिया पोस्टों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने इसे सीधे तौर पर देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया डॉ. हसन ने कहा कि भारत किसी एक धर्म का देश नहीं है बल्कि यह विविधताओं से भरा हुआ एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है जहां सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हैं डॉ. एस.टी. हसन ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर मुसलमानों को हर की पैड़ी जाने से रोका जाता है तो क्या यह संदेश नहीं जाता कि उन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक माना जा रहा है? उन्होंने कहा कि यह सोच बेहद खतरनाक है और देश को धार्मिक आधार पर बांटने की साजिश का हिस्सा है।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह की बातें न सिर्फ असंवैधानिक हैं बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी गंभीर नुकसान पहुंचाती हैं पूर्व सांसद ने कहा कि गंगा केवल किसी एक धर्म की नहीं है बल्कि करोड़ों भारतीयों की आस्था का प्रतीक है सदियों से सभी धर्मों और समुदायों के लोग गंगा को सम्मान देते आए हैं उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर इस तरह के विवादित मुद्दे खड़े कर देश का माहौल खराब करना चाहते हैं ताकि असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।
डॉ. एस.टी. हसन ने आगे कहा कि आज देश में महंगाई बेरोजगारी किसानों की बदहाली जैसे गंभीर मुद्दे हैं लेकिन उन्हें छोड़कर समाज को धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति की जा रही है उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस तरह की मानसिकता को बढ़ावा दिया गया तो इसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा।
महाराष्ट्र में AIMIM को मिली बड़ी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. एस.टी. हसन ने कहा कि यह परिणाम वहां की जनता की नाराजगी को दर्शाता है उन्होंने कहा कि स्थानीय नेतृत्व से जनता असंतुष्ट थी और इसलिए उन्होंने विकल्प के रूप में AIMIM को चुना यह साफ संकेत है कि लोग अब सिर्फ नारों से नहीं बल्कि काम के आधार पर वोट देना चाहते हैं उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर डॉ. एस.टी. हसन ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव बेहद अहम होंगे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी चाहती है कि भाजपा विरोधी सभी दल एक मंच पर आकर चुनाव लड़ें ताकि सांप्रदायिक राजनीति को रोका जा सके उन्होंने दावा किया कि ओबीसी दलित और अल्पसंख्यक वर्ग भाजपा की नीतियों से नाराज हैं और आने वाले चुनाव में इसका असर साफ दिखाई देगा उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दल एकजुट होकर जनता के मुद्दों को लेकर मैदान में उतरते हैं तो भाजपा को सत्ता से बाहर करना तय है। डॉ. एस.टी. हसन ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय भाईचारा और संविधान की रक्षा की राजनीति को मजबूती मिलेगी।










