Hathras : अतिक्रमण अभियान और मुख्य कट बंद किए जाने पर पूर्व विधायक व व्यापारियों ने समाधान दिवस में दिया ज्ञापन

Hathras : हाथरस जिले के सादाबाद नगर में नगर पंचायत द्वारा निरंतर चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान और आगरा–अलीगढ़ हाईवे पर डिवाइडर लगाकर कुछ प्रमुख कट बंद किए जाने को लेकर स्थानीय व्यापारियों में लगातार रोष है। इसी को लेकर व्यापारियों और पूर्व विधायक ने समाधान दिवस के अवसर पर अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष ज्ञापन के रूप में प्रस्तुत किया।

व्यापारियों का कहना है कि सादाबाद के प्रमुख कट बंद किए जा रहे हैं। यह कट सादाबाद मंडी चौराहे में प्रवेश का मुख्य मार्ग है। इसी रास्ते से लोडर, टेंपो, पिकअप सहित अन्य मालवाहक वाहन दुकानों तक सामान पहुंचाते हैं। कट बंद होने की स्थिति में व्यापार के साथ-साथ आम जनता को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

वहीं नगर पंचायत द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर भी व्यापारियों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि अभियान के दौरान दुकानों के सामने लगे टीन शेड, सेट और अन्य सामान को गलत तरीके से उखाड़कर फेंका जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही कार्रवाई के दौरान अभद्र व्यवहार किए जाने के आरोप भी लगाए गए हैं।

इन सभी समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल, बसपा प्रत्याशी अविन शर्मा तथा सादाबाद के अन्य व्यापारियों ने समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी सादाबाद को जिलाधिकारी हाथरस के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में हाईवे पर कट बंद किए जाने और अतिक्रमण अभियान को लेकर पुनर्विचार करने की मांग की गई। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया कि पूरे मामले की जांच कर उच्च स्तर पर विचार-विमर्श के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ नगर के व्यापारियों और आम नागरिकों की सुविधाओं का संतुलन बनाए रखना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें