Prayagraj : हत्या का खुलासा, पैसे और गहनों की मांग बनी मौत की वजह; रिश्ते की आड़ में कत्ल

Prayagraj : शंकरगढ़ पुलिस ने नारीबारी क्षेत्र के ग्राम धवैया में मिली अज्ञात महिला की हत्या के मामले का सफल खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का तवा भी बरामद किया है।

बता दें कि दिनांक 27 दिसंबर को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धवैया में खेत के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा मृतका की पहचान के प्रयास शुरू किए, लेकिन तत्काल पहचान नहीं हो सकी। इसके चलते आसपास के जनपदों में अज्ञात शव की सूचना प्रसारित की गई।

इसी क्रम में दिनांक 14 जनवरी को जनपद रीवा (मध्य प्रदेश) के थाना चाकघाट में लगे नोटिस बोर्ड पर चस्पा अज्ञात महिला की फोटो देखकर वादी रामाधार, निवासी डभौरा, ने उसकी पहचान अपनी सगी बहन ललिता उम्र करीब 42 वर्ष के रूप में की। इसके बाद 15 जनवरी को थाना शंकरगढ़ पहुंचकर तहरीर दी कि ललिता की हत्या उसके नंदोई धीरज ने की है।

तहरीर के आधार पर थाना शंकरगढ़ में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन एवं पूछताछ के आधार पर अभियुक्त धीरज पुत्र मुन्नूलाल, निवासी ग्राम कुड़ी गौहानी, थाना बारा, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि मृतका से उसके प्रेम संबंध थे। मृतका द्वारा बार-बार पैसों और गहनों की मांग किए जाने से वह परेशान था। इसी बात को लेकर दिनांक 26 दिसंबर की रात वह मृतका को बहला-फुसलाकर ग्राम धवैया के सुनसान स्थान पर ले गया, जहां लोहे के तवे से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घटनास्थल के पास झाड़ियों में छिपा दिया।

पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का तवा बरामद कर लिया है। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेजा गया।

इस सफल अनावरण में थाना शंकरगढ़ पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही, जिसमें शंकरगढ़ प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह, उपनिरीक्षक मानवेंद्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी नारीबारी रमेश कुमार सिंह एवं कांस्टेबल विशाल सिंह शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें