Hathras : मुरसान पुलिस ने जुआ खेलते 7 जुआरियों को पकड़ा, ₹15,640 नकद बरामद

Hathras : जनपद हाथरस के थाना मुरसान क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹15,640 नकद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की।

पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर जुआ और सट्टे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में थाना मुरसान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा मुरसान से ताजपुर जाने वाले मार्ग पर बरी के पेड़ के पास छापा मारकर आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनवीर, कृपाल सिंह, अतुल दीक्षित, कृष्ण, विकेश, राहुल और दिलशाद शामिल हैं, जो सभी मुरसान क्षेत्र के निवासी हैं। इस संबंध में थाना मुरसान में मु.अ.सं. 17/2026 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें