
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर कस्टम्स विभाग ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े प्रयास का पर्दाफाश किया है। कस्टम्स अधिकारियों ने बैंकॉक से दिल्ली पहुंचे दो भारतीय पुरुष यात्रियों के पास से करीब 8.77 किलोग्राम गांजा (मारिजुआना) बरामद किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 8.77 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कस्टम्स अधिकारियों के अनुसार, 13 जनवरी को बैंकॉक से उड़ान संख्या टीजी-315 से आए यात्रियों को 14 जनवरी को टर्मिनल-3 के अंतरराष्ट्रीय आगमन क्षेत्र में ग्रीन चैनल पर स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर रोका गया। संदेह होने पर यात्रियों के निजी सामान और ट्रॉली बैग को एक्स-रे जांच के लिए भेजा गया और जांच के दौरान गहरे नीले रंग के एक ट्रॉली बैग से 9 पॉलीथिन पाउच बरामद किए गए, जिनमें हरे रंग का मादक पदार्थ भरा हुआ था। प्रारंभिक जांच और डायग्नोस्टिक टेस्ट में यह पदार्थ गांजा/मारिजुआना पाया गया। बरामद मादक पदार्थ का कुल शुद्ध वजन 8,771.5 ग्राम दर्ज किया गया है।
कस्टम्स विभाग ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 43(ए) के तहत मादक पदार्थ और पैकेजिंग सामग्री को जब्त कर लिया है। वहीं, दोनों आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 43(बी) के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपितों ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 का उल्लंघन किया है, जो धारा 20, 23 और 29 के तहत दंडनीय अपराध है। कस्टम्स विभाग ने कहा कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी से जुड़े संभावित नेटवर्क की भी गहन जांच की जा रही है।
कस्टम्स विभाग ने दोहराया कि हवाई अड्डों पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सतर्कता और सख्त निगरानी आगे भी जारी रहेगी।














