
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिसशिप भर्ती 2026 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बैंक में काम सीखने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन मौका है। इस भर्ती के तहत कुल 600 अप्रेंटिस पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इच्छुक अभ्यर्थी 25 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस अप्रेंटिसशिप भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। एससी और एसटी वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम 10 वर्ष तक की छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएट) होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार को संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने का ज्ञान होना चाहिए।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इस अप्रेंटिसशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 12,300 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। यह राशि सीधे उम्मीदवार के खाते में जमा की जाएगी।
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है।
इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.bank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट के Careers सेक्शन में जाकर Recruitment Process पर क्लिक करें और Apprentices 2025-26 लिंक खोलें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखने की सलाह दी जाती है।















