मोमोज बेचने वाला हैदरी दल का मास्टरमाइंड निकला, फोन चेक किया तो पुलिस के उड़े होश

बरेली। हैदरी दल के मास्टरमाइंड मुहम्मद मजहर अंसारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह लगातार अलग-अलग इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर हैदरी दल के नाम से अकाउंट चलाकर भड़काऊ पोस्ट कर रहा था।

इससे पहले भी हैदरी दल के नाम से भड़काऊ पोस्ट करने वालों को पुलिस ने जेल भेजा था, लेकिन आरोपित मजहर अंसारी ने अपने अकाउंट का नाम बदलकर ‘आइज ऑन मुस्लिम गर्ल्स’ कर लिया था। पुलिस ने उसे पुराना रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

मजहर अंसारी मूल रूप से झारखंड के गिरीडीह जिले के चंपादाह गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने पैतृक गांव से कक्षा 10 तक पढ़ाई की है। उसके पिता गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं। उसके तीन भाई हैं और एक बहन है। तीनों भाई-बहन में वह दूसरे नंबर पर है।

आरोपित ने बताया कि पहले वह बैंगलुरू के घुटाली में प्लेस कैफे रेस्टोरेंट में मोमोज बनाने का काम करता था। यहाँ उसने पिछले वर्ष अप्रैल तक काम किया, फिर अक्टूबर में आंध्र प्रदेश के अन्नतापुर के पुलवाचारु रेस्टोरेंट में हेल्पर के रूप में तैनात हो गया। इसके बाद चार दिसंबर से दिल्ली में जमालुद्दीन की दुकान पर मोमोज बनाने का काम कर रहा था।

आरोपित ने यह भी स्वीकार किया कि उसने ही हैदरी दल के नाम से अपने कई अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट बनाए थे और भड़काऊ पोस्ट करता था। पुलिस ने जब उसका फोन चेक किया तो पता चला कि उसने अपने अकाउंट्स का नाम बदलकर ‘आइज ऑन मुस्लिम गर्ल्स’ कर लिया है। इससे पहले भी उसने कई बार अकाउंट्स के नाम बदले थे।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि मजहर इंटरनेट मीडिया चैनल्स पर किसी अन्य घटनाक्रम की वीडियो उठा कर उन्हें एडिट करता था और समाचार की शक्ल देकर पोस्ट करता, ताकि लोगों को लगे कि यह असली खबरें हैं। बरेली के उपद्रव, अधिकारियों की बाइट आदि के वीडियो भी उसकी आइडी पर पोस्ट मिले हैं।

क्या था हैदरी दल का मामला?

ईद के दिन से चर्चा में आए हैदरी दल को लेकर पुलिस की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इस दल के नाम पर युवक मुस्लिम युवतियों को प्रताड़ित करते, उनके साथ अभद्रता करते और उनकी लज्जा भंग करते थे। इन सभी का वीडियो बनाकर उनकी निजता का भी हनन किया जाता था। बरेली के गांधी उद्यान में इस दल ने सबसे पहले वीडियो डालने का सिलसिला शुरू किया था, लेकिन पुलिस ने समय रहते आरोपितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की।

आशुतोष शिवम, सीओ प्रथम ने कहा कि हैदरी दल के मास्टरमाइंड को कोतवाली पुलिस ने पुराना रोडवेज से गिरफ्तार किया है। उसके फोन से कई अकाउंट्स संचालित मिले हैं, जिनसे वह भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया करता था। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

यह भी पढ़े : ‘पापा ने मेरा रेप किया..’ नाबालिग ने जब बड़ी बहन को बताया तो वो बोली- ‘मेरा भी किया बलात्कार’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें