
Hardoi : हरदोई जनपद के बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित एक डॉक्टर के आवास में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे सीएचसी परिसर में अफरातफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे कमरे से बाहर तक निकलती दिखाई दीं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।










