
Mirzapur : उत्तर प्रदेश में जनपद मीरजापुर के हलिया थाना क्षेत्र में वर्ष 2016 में दर्ज पॉक्सो एक्ट के दर्ज एक मामले में फरार अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पर नाबालिग बालिका को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप है।
थाना अध्यक्ष श्यामलाल ने बताया कि बरहुला गांव निवासी जगदीश कोल के खिलाफ पीड़ित लड़की के पिता ने वर्ष 2016 में मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद अभियुक्त फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। शनिवार को सूचना मिली कि अभियुक्त गुलाब तिराहे पर बाहर जाने के फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। इसी सूचना पर चौकी इंचार्ज मतवार कन्हैया राय, उपनिरीक्षक रमाशंकर, पूजा चौहान और कांस्टेबल अभिषेक चौबे मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
थाना अध्यक्ष श्यामलाल ने बताया कि लंबे समय से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।










