
New Delhi : सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों मैजिक वीडियो आते रहते हैं, लेकिन एक वीडियो ऐसा आया है, जिसमें जादूगर को ही उसकी अपनी ट्रिक उलटी पड़ गई। जादूगर को लगा था कि उसकी ट्रिक से सब इम्प्रेस हो जाएंगे, पर सामने खड़ी मैडम की जासूसी नजर ने कुछ सेकेंड में ही पूरा जादू बेनकाब कर दिया। अब यही पल वायरल वीडियो का सबसे चौंकाने वाला सीन बन गया है। दर्शक दीर्घा में बैठे लोग मैडम की जासूसी देखकर चौंक गए। फिर लोग कहने लगे, जादूगर ने तो खुद की नाक कटवा ली।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में स्ट्रीट मैजिशियन भीड़ के बीच मैजिक ट्रिक दिखाता नजर आता है, पर सामने खड़ी महिला को देखकर वह कॉन्फिडेंस में आ जाता है और ट्रिक शुरू करता है। जैसे-जैसे हाथों की चाल तेज होती है, मैडम की नजर और तेज हो जाती है। कुछ पलों में कबूतर उड़ाने वाले जादूगर के तोते उस समय उड़ गए, जब मैडम ने न केवल उसकी चालाकी पकड़ ली, बल्कि कबूतर को भी अपने दोनों हाथों से लपक लिया।
कहां चूक गया जादूगर
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जादूगर ने वही पुरानी रणनीति अपनाई। उसने ध्यान भटकाया, तेजी से हाथ घुमाया और तालियां बटोरना शुरू किया। मगर मैडम ने उसकी हर मूवमेंट को नोटिस करना शुरू कर दिया। महिला ने बिना टोके जादूगर के हाथ, पॉकेट और इस्तेमाल किए गए प्रॉप्स पर नजर रखी। जैसे ही ट्रिक का राज खुला, उन्होंने इशारों में ही सब समझ लिया। समय रहते मैजिशियन की चालाकी पकड़कर उसे सबके सामने नंगा कर दिया।
मैजिशियन का चेहरा देखने वाला
मैडम की इस चालाकी को समझते ही हॉल में बैठे लोगों का रिएक्शन भी सामने आया। लोग जमकर हंसे और मैडम की तारीफ में तालियां बजाईं। वहीं, जादूगर का चेहरा ऐसा हो गया, जैसे उसे सांप सूंघ गया हो। जैसे ही मैजिक फेल हुआ, कुछ लोग हंस पड़े। ऐसे में जादूगर कुछ पल के लिए बिल्कुल चुप रह गया। कुछ देर बाद इसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। तभी से यह वीडियो वायरल हो रहा है। जादूगर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
लड़की के सामने जादू नहीं करना, पोल खोल देती है
एक यूजर ने लिखा, जादूगर ने सोचा था मैडम को इम्प्रेस करेंगे, पर मैडम तो ‘जासूस’ निकलीं। वीडियो लास्ट तक देखो कि आखिर जादूगर के साथ ऐसा क्या हुआ कि सब भौचक्के रह गए।
यूजर रूही अंजल ने लिखा, हाहा, यही तो मजा है! मैडम की जासूसी ने जादूगर की सारी चालें पलट दीं।
@Amitrathore273 ने लिखा, आखिर में जो हुआ, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।
Dr. Sandeep GaonPrahari के मुताबिक, आज तो इस जादूगर ने पूरे जादूगर समाज की नाक कटवा दी है और ट्रिक ही वायरल करवा दी है। क्या जादूगर बनेगा यह?
शंकर लाल शर्मा (@sk_sharma21) ने कहा कि बाबू भाई, लड़की के सामने जादूगरी बिल्कुल नहीं करनी चाहिए, पोल खोल देती है।















