Kasganj : अमापुर में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद, डीएम ने मौके पर भेजी राजस्व टीम

Kasganj : जनपद के अमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहावर रोड पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना स्थल के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी कासगंज प्रणय सिंह ने तत्काल प्रभाव से राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया।

जानकारी के अनुसार अमापुर के सहावर रोड पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना के लिए स्थल का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान प्रवेंद्र पांडेय ने निर्माण कार्य पर आपत्ति जताते हुए कहा कि संबंधित भूमि उनके नाम दर्ज है, जिसे उन्होंने सुधीर गुप्ता से खरीदा है। विवाद की सूचना मिलने पर सुधीर गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उक्त भूमि के बदले प्रवेंद्र पांडेय को दूसरी भूमि देने की बात कही, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई और मामला शांत हो गया।

मामले की जानकारी तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रणय सिंह को दी गई, जिस पर उन्होंने तुरंत नायब तहसीलदार पृथ्वीराज सिंह सहित राजस्व विभाग की टीम—पंकज शर्मा, राजेश यादव और अनुराधा दीक्षित—को मौके पर भेजा। राजस्व कर्मियों की मौजूदगी और समझाइश के बाद विवाद का निस्तारण कर लिया गया।

प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद अब उसी स्थान पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें