
Noida : नाेएडा में थाना फेस-थ्री क्षेत्र के सेक्टर 66 स्थित श्रमिक कुंज में अपने जीजा के साथ रह रहे एक युवक ने शुक्रवार देर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा विभिन्न जगहों पर रहने वाली दो युवतियों ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना फेस -थ्री के थाना प्रभारी पुनीत कुमार ने शनिवार काे बताया कि तरवेज ( 27) सेक्टर 66 के श्रमिक कुंज में अपने जीजा के साथ रहकर एक फैक्ट्री में काम करता था। देर रात को उसने अपने फ्लैट में लगे पंखे के कुंडे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आत्महत्या के कारणाें का पता लग रही है।
थाना सेक्टर-20 के थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाली 14 वर्षीय अंजलि ने शुक्रवार रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। इसी तरह थाना सेक्टर-126 में रहने वाली ममता (22) ने शुक्रवार बीती रात को अपने घर पर अज्ञात कारण से जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकाें ने युवती की हालत नाजुक हाेने पर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया है।










