Maharajganj : अनियंत्रित बाइक ट्रक से भिड़ी, तीन युवक घायल

भास्कर ब्यूरो

Partawal, Maharajganj : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के तीन युवक सड़क हादसे में घायल हो गए। जानकारी के अनुसार इमरान पुत्र रजब (28), राजू यादव पुत्र रामसेवक (26) और नीतीश शर्मा पुत्र विद्यासागर (25) बाइक से परतावल की ओर जा रहे थे।

जैसे ही वे लखीमा के पास पहुंचे, तभी धनहा नायक की ओर से आ रहे एक ट्रक से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के पहिए से जा टकराई। हादसे में इमरान का पैर टूट गया, जबकि राजू यादव और नीतीश शर्मा को हल्की चोटें आईं।

घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल इमरान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य दोनों युवकों का उपचार सीएचसी परतावल में किया गया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें