Bhopal : खूबसूरत लड़की दिख जाए तो, रेप हो सकता है…..कांग्रेस विधायक का विवादित बयान और मच गया बवाल

Bhopal : कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान, सियासी हलचल तेज कांग्रेस के भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। महिलाओं, खासकर SC-ST वर्ग की महिलाओं को लेकर दिए गए उनके कथित बयान ने प्रदेश की राजनीति में तीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी है।

बताया जा रहा है कि एक इंटरव्यू के दौरान विधायक बरैया ने कहा कि “खूबसूरत लड़कियां दिख जाएं तो रेप हो सकता है”। इसके साथ ही उन्होंने धार्मिक ग्रंथों का हवाला देते हुए ऐसे कथन किए, जिन्हें लेकर भारी नाराजगी सामने आई है। उनके बयान में यह भी कहा गया कि “धर्मग्रंथों में ऐसे निर्देश दिए गए हैं” और “ग्रंथों में रेप को लेकर तीर्थ जैसा फल मिलने की बात लिखी है”जिसे लेकर सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है।

विरोध और प्रतिक्रियाएं

महिला संगठनों और दलित संगठनों ने इस बयान को महिलाओं के प्रति अपमानजनक और समाज को गलत संदेश देने वाला बताया है।
विपक्षी दलों ने कांग्रेस से विधायक पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
धार्मिक संगठनों ने कहा कि धर्मग्रंथों के नाम पर ऐसी टिप्पणी भ्रामक और निंदनीय है।

कांग्रेस की स्थिति
कांग्रेस की ओर से फिलहाल आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बयान की समीक्षा की जा रही है। यदि बयान की पुष्टि होती है, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई संभव बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें