
Hathras : जनपद में जुआ/सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस एवं एंटी थेफ्ट टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर हाथरस किला स्टेशन के पीछे सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए 6 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। मौके से ₹19,500/- रुपये नगद, 05 मोबाइल फोन, 02 कैलकुलेटर, पेन एवं सट्टा पर्ची बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित थाने पर मु0अ0सं0 22/2026, धारा 3/4 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जनपद पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जुआ व सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।











