
Jalaun : उरई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राठ रोड स्थित बस स्टैंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ दबंगों द्वारा खुलेआम फायरिंग और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक हुई फायरिंग से बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। इस दौरान दबंगों ने तमंचे की बट से एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना स्थल से कारतूस भी एकत्र किए, जिससे फायरिंग की पुष्टि हुई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटीं हुईं हैं।












