Hathras : जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में मतदाता सूची सुधार को लेकर बैठक

Hathras : विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची के आधार पर त्रुटिरहित अंतिम मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ड्राफ्ट मतदाता सूची में परिलक्षित सभी कमियों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे मतदाता सूची पूर्णतः पारदर्शी, अद्यतन एवं त्रुटिरहित तैयार हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी बूथों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाए तथा मतदाताओं को अपना नाम जाँचने हेतु जागरूक किया जाए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि लोक सेवक को गलत सूचना देना भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के अंतर्गत अपराध है। निर्वाचक नामावली से संबंधित किसी भी प्रकार की गलत घोषणा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 31 के अंतर्गत दंडनीय है। सुनवाई के दौरान प्रस्तुत सभी दस्तावेजों का स्वतंत्र सत्यापन किया जाएगा तथा जाली अथवा गलत पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें