
Akhilesh Yadav : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र की सरकार केंद्रीय एजेंसियों जैसे ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर डेटा चोरी और सांप्रदायिक राजनीति कर रही है।
अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के आंकड़ों में मतदाताओं की संख्या में करीब पांच करोड़ का बड़ा अंतर है, जबकि बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफिसर एक ही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक एजेंडे के तहत देशभर में विभाजन की राजनीति का सहारा ले रही है और अपनी कमजोरी छिपाने के लिए सांप्रदायिकता का इस्तेमाल कर रही है।
ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए यादव ने कहा कि बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार बनने जा रही है, और यही वजह है कि भाजपा बौखलाई हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा पूरी तरह से सांप्रदायिक है, और जब उसकी पकड़ कमजोर पड़ती है तो वह जनता के बीच विभाजन की राजनीति फैलाती है। समाजवादी पार्टी का उद्देश्य सभी वर्गों को जोड़ना है और विभाजन की राजनीति के खिलाफ लगातार कार्यक्रम कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि वह ओडिशा में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को मजबूत करने के लिए आए हैं और इस प्रयास में भाजपा को पूरे देश में बेनकाब करना जरूरी है ताकि केंद्र में उसकी पकड़ कमजोर हो। उन्होंने स्वीकार किया कि भाजपा से सीखने के लिए भी बहुत कुछ है, क्योंकि वह राजनीति को पेशेवर तरीके से करती है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले कोई नहीं सोचता था कि चुनाव के दौरान एजेंसियों का इस्तेमाल कर डेटा चोरी जैसी रणनीतियों का सामना करना पड़ेगा।
यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा डाटा के आधार पर बिंदु जोड़कर राजनीति कर रही है, और जो भी उसे हराना चाहता है, उसे इसी स्तर की तैयारी करनी होगी। उन्होंने ओडिशा को प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न राज्य बताया, लेकिन कहा कि भाजपा इन संसाधनों का अपने राजनीतिक हितों के लिए इस्तेमाल कर रही है।
राजनीतिक असंतुष्टि को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण नेता नाराज हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले ये नेता लिट्टी-चोखा जैसी पार्टी करते थे, और अब सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वाले नेता चुप्पी साधे हुए हैं। कहीं ऐसा न हो कि जो नेता प्रतिमा बनकर रह गए हैं, वे कभी अपनी बात न कह सकें।
अखिलेश यादव ने इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजद प्रमुख नवीन पटनायक से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी को ओडिशा में मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और पीडीए को एकजुट करने का प्रयास जारी है।
यह भी पढ़े : प्रेम प्रसंग के शक में देवर ने सगी भाभी और दोस्त की हत्या कर दी, बचाने आई बहन को भी किया घायल














