
एटा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर के अंतर्गत 18 जनवरी को जनपद में विशेष बूथ दिवस मनाया जाएगा। एडीएम सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में एडीईओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि 18 जनवरी को प्रत्येक बूथ पर 6 जनवरी को प्रकाशित मतदाता आलेख्य सूची का वाचन किया जाएगा इसके साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों के पास एएसडी सूची भी उपलब्ध रहेगी, जिसके माध्यम से मतदाताओं की गहन जांच की जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर फॉर्म–6, 7 एवं 8 पर्याप्त संख्या में प्रत्येक बीएलओ के पास उपलब्ध रहेंगे, ताकि नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं संशोधन संबंधी कार्य सरलता से किया जा सके l उन्होंने जनपद के समस्त पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे 18 जनवरी 2026 को अपने निकटतम बूथ पर पहुंचकर मतदाता सूची की जांच करें तथा अर्हता पूरी होने पर फॉर्म 6 भरकर अपने नाम का पंजीकरण अवश्य कराए।
एडीईओ ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर से अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु सहयोग करें, जिससे लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशिक अली, भाजपा जिला महामंत्री आशीष राजपूत, प्रदीप गुप्ता भामाशाह, राजेश सरानी, आम आदमी पार्टी से प्रदेश सचिव राजकुमारी यादव, जितेंद्र यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ज्ञान सिंह बघेल,बहुजन समाज पार्टी के कोऑर्डिनेटर गजब सिंह तथा समाजवादी पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ से डॉ. सतीश यादव,श्याम चौहान, सहित निर्वाचन कार्यालय से सहायक निर्वाचन अधिकारी केशव देव, जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : प्रेम प्रसंग के शक में देवर ने सगी भाभी और दोस्त की हत्या कर दी, बचाने आई बहन को भी किया घायल










