बदले डोनाल्ड ट्रंप के सुर! ईरान को कहा थैंक्यू, बोले- ‘मैं बहुत सम्मान करता हूं’

Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की सरकार का धन्यवाद किया है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर पोस्ट कर कहा कि ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की फांसी रद्द कर दी गई है, जिसके लिए वह ईरानी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं इस बात का बहुत सम्मान करता हूं कि ईरान के नेतृत्व ने कल होने वाली सभी निर्धारित फांसी (800 से अधिक) को रद कर दिया है। धन्यवाद!”

यह कदम ऐसे समय में आया जब ईरान में लंबे समय से सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन चल रहे थे। इन प्रदर्शनों में हिंसा और दमन की तस्वीरें दुनिया के सामने आई थीं। ईरानी सरकार ने इन प्रदर्शनों को दबाने के लिए हजारों लोगों को गिरफ्तार किया था। इन हालात में अमेरिका भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में था और उसने ईरानी सरकार पर हमला करने की धमकी तक दी थी।

हालांकि, अब ईरान की सरकार ने 800 से अधिक हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों की फांसी रद्द कर दी है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव में थोड़ी कमी आई है। इस फैसले का असर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के रवैये पर भी दिखा है, जिन्होंने पहले ईरान की सरकार की आलोचना की थी।

ईरान में आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते हालात और भी बिगड़ गए हैं। लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इन प्रदर्शनों में करीब 2,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 10,000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है।

यह भी पढ़े : पटना : गर्ल्स हॉस्टल में नीट छात्रा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, अब यौन हिंसा की जांच करेगी SIT

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें