संभल : पुलिस ने व्यापारी के चावल बेचने वाले दो भाइयों को किया गिरफ्तार,10.30 लाख रुपए व ट्रक बरामद

संभल : संभल की बहजोई पुलिस ने व्यापारी से लाखों रुपये की ठगी कर चावल से भरा ट्रक बेचने के आरोप में मेरठ निवासी दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 10.30 लाख रुपये नकद और ट्रक बरामद किया है। इस मामले में मुजफ्फरनगर का एक अन्य आरोपी अभी फरार है।

शुक्रवार को जनपद संभल की पुलिस लाइन बहजोई में एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा और बहजोई सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के हर्रा गांव निवासी रिहान और कामिल पुत्र बाबर के रूप में हुई है। मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के नंगाला रिवावली निवासी कादिर अभी फरार है।

पुलिस के अनुसार आरोपी कादिर, कामिल और रिहान लंबे समय से ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से माल भेजने का काम करते थे। वे पहले ट्रांसपोर्टर का विश्वास जीतते थे और फिर मौका पाकर किराए पर लदवाए गए माल को गंतव्य तक पहुंचाने के बजाय खुद व्यापारी बनकर बेच देते थे। हाल ही में उन्होंने संभल की उमाम ट्रांसपोर्ट के माध्यम से व्यापारी लोकेश के 888 बोरे चावल बहजोई से कुरुक्षेत्र, हरियाणा के लिए लादे थे। आरोपिताें ने माल सहित ट्रक को कुरुक्षेत्र ले जाने के बजाय छिपा दिया और ट्रांसपोर्टर या व्यापारी से संपर्क तोड़ लिया। उन्होंने 335 कुंतल चावल हरियाणा की मंडी में लगभग 15 लाख रुपये में बेच दिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके ट्रक की किस्तें बकाया थीं और परिवार में बहन की शादी का खर्च भी था। उन्हें कम समय में अधिक पैसों की आवश्यकता थी, जिसके लिए उन्होंने यह योजना बनाई। कादिर ने उन्हें संभल के ट्रांसपोर्टर मुशाहिद का नंबर दिया था, जिसके माध्यम से वे बहजोई में माल भरने आए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें