
भास्कर ब्यूरो
Gursahaiganj, Kannauj : गुरुवार की रात गुरसहायगंज कस्बे के मोहल्ला अफसरी में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर सनसनी फैला दी। चोर एक घर से करीब तीन लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात और लगभग 40 हजार रुपये नकद चोरी करने में सफल रहे, जबकि दो अन्य घरों में चोरी का प्रयास असफल रहा।
मोहल्ला अफसरी निवासी प्रदीप मिश्रा के मकान में किराए पर रहने वाले अमित कुमार गुरुवार रात घर पर मौजूद नहीं थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद कमरे का ताला तोड़ते हुए अलमारी (सेफ) का लॉकर तोड़ दिया और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गए।
चोरों ने इसी रात मोहल्ले में दिनेश गुप्ता और भोगीलाल के घरों में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन किसी कारणवश वहां घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके और फरार हो गए।
सुबह जब लोगों ने मकान का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना मकान मालिक प्रदीप मिश्रा को दी गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कस्बा चौकी प्रभारी दीपक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच-पड़ताल की।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके। कोतवाली के ठीक पीछे स्थित मोहल्ले में हुई इस चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।










