Sitapur : एसडीएम ने लेखपाल सुधीर शुक्ला को किया सस्पेंड

  • विधायक से अभद्रता और कार्य में लापरवाही पर हुई कार्रवाई

Sidhauli, Sitapur : तहसील सिधौली के अंतर्गत ग्राम पाकन नारायणपुर में जमीन के बंटवारे को लेकर पिछले तीन महीनों से परेशान एक पीड़ित किसान को आखिरकार न्याय मिला है। सरकारी तंत्र की लापरवाही और जनप्रतिनिधि के प्रति अभद्र व्यवहार के चलते उपजिलाधिकारी राखी वर्मा ने क्षेत्रीय लेखपाल सुधीर कुमार शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ग्राम पाकन नारायणपुर निवासी रामस्वरूप अपनी पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर लगभग तीन माह से तहसील के चक्कर काट रहे थे। आरोप है कि क्षेत्र के लेखपाल सुधीर कुमार शुक्ला ने उनकी समस्या का समाधान करने के बजाय उन्हें लगातार टालमटोल किया। परेशान होकर पीड़ित ने सिधौली विधायक मनीष रावत से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई। जब विधायक मनीष रावत ने जनसमस्या के निस्तारण के लिए लेखपाल से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, तो लेखपाल ने मर्यादा और प्रोटोकॉल की सीमाएं लांघ दीं। बताया जा रहा है कि लेखपाल ने विधायक के साथ अभद्र ढंग से बात की। लेखपाल के इस अड़ियल और अपमानजनक व्यवहार से नाराज विधायक मनीष रावत अपने सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ सीधे तहसील पहुंचे।

उन्होंने एसडीएम से मिलकर लेखपाल की कार्यप्रणाली और उसके व्यवहार की शिकायत की। विधायक के कड़े रुख और लेखपाल की स्पष्ट लापरवाही को देखते हुए एसडीएम राखी वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लेखपाल सुधीर कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें