
- उत्तर प्रदेश दिवस पर दिखेगा नागरिक सुरक्षा का दम, ड्रोन से होगी निगरानी
- बिजली होगी गुल, नागरिकों को जमीन पर लेटकर लेनी होगी शरण
सीतापुर : जिला प्रशासन आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर एक अभूतपूर्व ब्लैक आउट मॉकड्रिल का आयोजन करने जा रहा है। अपर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर इस ‘युद्ध स्तर’ की तैयारी का खाका तैयार किया है। इस मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य किसी भी संभावित हवाई हमले या आपात स्थिति में आम नागरिकों की सुरक्षा और बचाव तंत्र को परखना है।
इस विशेष आयोजन के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरे शहर की बिजली व्यवस्था को बाधित कर ब्लैक आउट किया जाएगा। हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन बजते ही नागरिकों को अपने सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी होगी और जमीन पर लेटकर खुद का बचाव करना होगा। जैसे ही खतरा टलेगा, ‘ऑल क्लियर’ की ध्वनि के साथ सायरन दोबारा बजाया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जाए और स्कूलों-कॉलेजों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए।
प्रशासन ने इस महाभियान की सफलता के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों, युवक मंगल दल और आपदा मित्रों को जिम्मेदारी सौंपी है। ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं को जागरूक करेंगी, वहीं प्रत्येक विभाग से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अपर जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि वे इस मॉकड्रिल को गंभीरता से लें, अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी वास्तविक आपदा के समय जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट मीनाक्षी पांडेय समेत संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।










