Firozabad : 7 किलो 100 ग्राम गांजा सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

Firozabad : थाना मटसैना पुलिस ने एक अभियुक्त को 07 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा, जिसकी कीमत करीब एक लाख 40 हजार रुपये है, सहित गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को थाना मटसैना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त पंकज पुत्र कालीचरन, निवासी साकेत नगर बाह चौराहा, फतेहाबाद थाना फतेहाबाद, जनपद आगरा को 07 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा, जिसकी कीमत करीब एक लाख 40 हजार रुपये है, रसीदपुर-कनैटा की ओर जाने वाले सर्विस रोड से गिरफ्तार किया।

थाना पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मटसैना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकरण किया और अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विमलेश कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक अंकित कुमार, उपनिरीक्षक हाकिम सिंह, कांस्टेबल खजान सिंह, नरेन्द्र कुमार और सुशील कुमार शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें