जालौन : पानी भरने के विवाद में महिला पर कुल्हाड़ी से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

जालौन : जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारलालपुर गांव में पानी भरने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव में पानी भरने के दौरान कहासुनी के बाद दबंगों द्वारा एक महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि विवाद के दौरान दबंगों ने महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ी।

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों द्वारा महिला का उपचार जारी है और उसे निगरानी में रखा गया है।

पीड़िता ने होश में आने के बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कदौरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस सतर्क है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर पहले भी विवाद होते रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें