
- गाटा संख्या 303 पर अवैध कब्जे का आरोप, जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
- दफ्तर में बैठकर लग रही सामान्य रिपोर्ट, स्थलीय जांच न होने से दबंगों के हौसले बुलंद
Sidhauli, Sitapur : तहसील सिधौली के ग्राम गौरिया में एक गरीब किसान की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। पीड़ित रामपाल पुत्र मुन्ना ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपनी भूमि खाली कराने और विपक्षीगणों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जबरन रिहाइश बनाकर पुश्तैनी भूमि पर कब्जा करने का आरोप ग्राम गौरिया निवासी रामपाल ने लगाया है। उनके अनुसार, उनकी खतौनी में दर्ज गाटा संख्या 303 (रकबा 0.158 हेक्टेयर) पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने गांव के कल्लू, श्रीकेशन, पप्पू, बराती, ओमप्रकाश और श्याम कुमार पर आरोप लगाया कि इन लोगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर अवैध रूप से रिहाइश बना ली है।
रामपाल का कहना है कि जब भी वह अपनी जमीन खाली करने की बात करते हैं, तो विपक्षी उन्हें जान-माल की धमकी देते हुए गाली-गलौज और मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।
अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल
इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित पूर्व में भी कई बार प्रार्थना पत्र दे चुका है। रामपाल का गंभीर आरोप है कि संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्थलीय जांच करने के बजाय दफ्तर में बैठकर ही सामान्य रिपोर्ट लगा दी जाती है। प्रशासन की इसी शिथिलता के कारण मामला लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ा है और दबंगों के हौसले बुलंद हैं।
न्याय न मिलने से हताश रामपाल ने शुक्रवार को एक बार फिर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि उनकी पैतृक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए ताकि उन्हें अपना हक मिल सके।










