
- लाखों रुपया भी हड़पा, मांगने पर पीड़िता युवती को मिल रही है धमकियां
Jhansi : नारायण बाग के उपनिदेशक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने गई युवती के साथ उपनिदेशक के चालक ने कारनामा कर दिया। नौकरी लगवाने के नाम पर युवती की जिंदगी के साथ खिलवाड़ की। इसके बाद पांच लाख रुपया भी हड़प कर लिया। पैसा मांगने पर युवती को मौत के घाट उतार देने की धमकियां दी जा रही है। पीड़ित युवती ने नवाबाद थाना में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया गंदा काम
नवाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि वर्ष 2021 में नारायण बाग में तैनात डिप्टी डायरेक्टर उद्यान के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने नारायण जाती थी। उनके पास पर उसकी मुलाकात एक यादव से हुई थी जो खुद को निदेशक का भतीजा बताता था। इस पर उक्त युवकी से उसकी दोस्ती हो गई। इस दौरान युवक ने उसे बताया कि उनके चाचा के बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध है। यह तुम्हारी नौकरी लगवा देंगे। इस पर युवक उसके घर आने जाने लगा था। एक दिन वह युवक उसे घुमाने की बात कहकर कार से अपने साथ ले गया। वह सिमरधा बांध के पास एकांत में ले जाकर उसने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई जिससे पीकर उसे होश नहीं रहा। करीब एक घंटे बाद उसे होश आया तो उसके तन पर कपड़े अस्त व्यस्त थे। युवक ने बेहोशी हालत में उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए थे।
धमकी देकर अधिकारी के बच्चों को करवाया ट्यूशन बंद
शिकायती पत्र में कहा है कि युवक ने उससे कहा कि वह पसंद करता है और शादी करेगा इसलिए उसने उसके साथ एेसा किया है। साथ ही युवक ने कहा कि उसने तुम्हारा वीडियो बना लिया, अगर तुम नही मानी तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा। इसके बाद युवक ने उसका निदेशक से बोलकर बच्चों का ट्यूशन बंद करवा दिया। इसके बाद युवक उसे कई बार ड्राइव पर ले जाता था। इस दौरान उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। हर बार शादी की बात यह कहकर टाल देता था कि जब उसकी या तुम्हारी नौकरी हो जाएगा तो शादी करुंगा। इसी दौरान जून माह 2022 में उसके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद युवक उसके घर पर उसके परिवार को सांत्वना देने भी नहीं आया था। उससे शादी का वादा भी किया।
चाचा के कई अधिकारियों व नेताओं से है अच्छे संबंध
शिकायती पत्र में कहा है कि कुछ समय बाद वह लखनऊ में अपनी पढ़ाई के लिए चली गई। इस पर युवक ने उससे कहा कि उसके भाइयों के साथ रह सकती हूं। वहां पर एक लड़की भी रहती है। मैं कुछ दिन उनके साथ उनके फ्लैट में रहने लगी थी। इस दौरान युवक कई बार उससे मिलने आया और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। इस दौरान वह पढ़ाई के साथ एक कंपनी में भी काम करती थी, ताकि अपना खर्चा स्वयं उठा सकूं। उसकी आर्थिक परेशान को देखकर युवक बोला कि उसके चाचा बहुत बड़े अधिकारी है और नेताओं से अच्छे संबंध है।
नौकरी लगवाने के लिए अफसर को दिए थे दो लाख रुपया नगद
वह उसकी नौकरी लगवा देंगे। जब तक में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हूं। इससे अपनी पढ़ाई बिना किसी परेशानी के पूरी कर पाऊंगी। उसने बोला कि नौकरी के लिए कुछ पैसे भी देने पड़ेंगे। एक दिन वह मुझे अपने चाचा से मिलने झांसी ले गया। जहां चाचा ने कहा कि यह मेरी सरकारी नौकरी लगवा देंगे, लेकिन इसके लिए पांच लाख रुपए खर्च होंगे। उस वक्त उसके पास पूरे पैसे नहीं थी इसलिए युवक के माध्यम से अफसर को पहले दो लाख उसके द्वारा नगद दिए। इसके बाद कई बार नौकरी की बात कहकर उससे पैसे मांगे गए। जिस पर उसने व उसकी मां के द्वारा युवक को कई बार नगद तो कई बार ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए।
चाचा के दो नंबर के कामों का पैसा उसके अकाउंट में डलवाता था
युवक ने अपने चाचा के दो नंबर के कामों के पैसे उसके अकाउंट में डलवाता था। बाद में किसी को नगद लेने के लिए भेजता था। एक दिन जब वह लखनऊ में थी, तब युवक के रिश्तेदार ने कमरे में उसे अकेला पाकर उसे पकड लिया और नशे की हालत में उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास करने लगा। उसने शोर मचाया तो उसने उसके सर पर कट्टा अड़ा दिया और उसके नाजुक अंगों के साथ छेड़खानी करने लगा।
अधिकारी का भतीजा नहीं चालक निकला युवक
उसने कहा कि तुम्हारी शिकायत चाचा से करूंगी, तब उसने मुझे छोड़ा। उसके अगले दिन वह झांसी आ गई। यह बात उसने युवक को बताई। इस पर युवक ने अपने रिश्तेदार को सबक सिखाने का आश्वासन दिया। उसके नाराजगी के बाद उसे जनवरी माह में ओरछा में स्थित एक होटल ले गया। यहां उसे फिर से झूठा आश्वासन देकर संबंध बनाए। इसके बाद एक दिन उसे पता चला कि युवक अधिकारी का भतीजा नहीं बल्कि उनका ड्राइवर है।
अधिकारी ने कहा था कि माफी मंगवाएंगे और शादी करवाएंगे
इसके बाद जब वह अधिकारी के घर मिलने गई तो असलियत सामने आ गई। उसने दो युवकों द्वारा की गई हरकत के बारे में अधिकारी को बताया तो अधिकारी ने आश्वासन दिया कि वह विपक्षी युवक से माफी मंगवाएंगे और शादी करवाएंगे। साथ ही उसने नौकरी लगवाने के नाम पर लिए गए पैसों के बारे में जानकारी दी थी।
70 हजार वापस किया, शेष रुपया हड़पा










