Moradabad : हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर संविदा कर्मचारी की दर्दनाक मौत, इलाके में मचा हड़कंप

Moradabad : मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ बिजली विभाग में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा थाना कटघर क्षेत्र के पीतल बस्ती बिजली घर क्षेत्र स्थित बलदेवपुरी का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रवि के रूप में हुई है, जो पिछले करीब चार वर्षों से पीतल बस्ती बिजली घर में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। हर रोज की तरह रवि अपने काम पर मौजूद था। बताया जा रहा है कि बिजली घर क्षेत्र में पेड़ों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के कारण पेड़ों की छंटाई (कटाई) का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक रवि का संतुलन बिगड़ गया और वह हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कटघर थाना प्रभारी विनोद कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

गंभीर रूप से झुलसे रवि को पुलिस टीम द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक रवि पिछले चार सालों से पीतल बस्ती बिजली घर में संविदा कर्मचारी के तौर पर तैनात था और घटना के समय ड्यूटी पर था। पेड़ों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के कारण छंटाई का कार्य किया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि यदि परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त होती है तो उसी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं इस घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें