CCTV कैमरा लगाने को लेकर विवाद, सागर में लाठी-डंडों और हथियारों से हमला…जानिए क्या है पूरा मामला

सागर : सागर जिले में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच हुए विवाद का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि विवाद घर के बाहर CCTV कैमरा लगाने को लेकर शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।

विवाद के दौरान लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जमकर हमला किया गया। हमलावरों ने एक-दूसरे की आँखों में मिर्च पाउडर डालकर भी हमला किया। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कुल 7 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है, वहीं क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें