
- छह बच्चे गंभीर घायल, दो सैफई रेफर
Mainpuri : जिले में शुक्रवार सुबह घने कोहरे ने एक बार फिर कहर बरपा दिया। थाना कुरावली क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी इको वैन और तेज रफ्तार ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इको वैन चालक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि वैन में सवार छह मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर दो बच्चों को पीजीआई सैफई रेफर कर दिया।
हादसे में इको वैन चालक मोहित पुत्र हरिभान सिंह के दोनों पैर वाहन में बुरी तरह फंस गए थे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इको वैन में सवार सभी बच्चे वीकेजी स्कूल के छात्र थे और परीक्षा देने स्कूल जा रहे थे। घायलों में मयंक (11) और उसका भाई सुशांत (6) निवासी राजापुर, प्रशांत पुत्र विपिन (कक्षा 5) निवासी राजापुर, अमन (कक्षा 1) व अर्पित (कक्षा 1) निवासी बिशनपुरा तथा कक्षा दो की एक छात्रा शामिल हैं। इनमें एक ही परिवार के तीन बच्चे बताए जा रहे हैं।
प्राथमिक इलाज के बाद प्रशांत, अमन, अर्पित और छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि मयंक और सुशांत को कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। चार बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलने पर एसडीएम नीरज द्विवेदी और थाना प्रभारी ललित भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।















