उज्जैन : बाबा महाकाल की शरण में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

  • भारत–न्यूजीलैंड मैच से पहले भस्म आरती में हुए शामिल, लिया आशीर्वाद

उज्जैन : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर शुक्रवार सुबह विश्व प्रसिद्ध उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे। इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अहम वनडे मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी कोच शीतांशु कोटक के साथ ब्रह्म मुहूर्त में आयोजित भस्म आरती में भाग लेकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

सुबह करीब 4 बजे दोनों कोच चांदी द्वार से मंदिर परिसर में प्रवेश कर नंदी हॉल में पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग दो घंटे तक भस्म आरती में सहभागिता की और ध्यान-साधना की। इसके बाद उन्होंने जलाभिषेक कर विशेष पूजन-अर्चन भी किया।

दर्शन के पश्चात मीडिया से बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा कि बाबा महाकाल ने स्वयं उन्हें यहां बुलाया है। दर्शन अत्यंत शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहे। उन्होंने विश्वास जताया कि बाबा फिर से उन्हें यहां आने का अवसर देंगे।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया ने गौतम गंभीर और शीतांशु कोटक का स्वागत किया और उन्हें प्रसाद एवं स्मृति-चिह्न भेंट किया।

गौरतलब है कि 18 जनवरी को इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। राजकोट में मिली हार के बाद टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें