भोपाल : गोमांस केस में फंसी महापौर मालती राय, स्लॉटर हाउस संचालन पर उठे गंभीर सवाल

भोपाल : भोपाल में सामने आए गोमांस मामले ने सियासी हलकों में हड़कंप मचा दिया है। इस मामले में अब महापौर मालती राय की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप है कि शहर के स्लॉटर हाउस को चालू कराने में महापौर, एमआईसी सदस्य और संबंधित अफसरों की अहम भूमिका रही।

जानकारी के मुताबिक, स्लॉटर हाउस संचालन में टेंडर की शर्तों का उल्लंघन किया गया। इसके बावजूद अब तक न तो टेंडर निरस्त किया गया है और न ही धोखाधड़ी को लेकर कोई एफआईआर दर्ज हुई है। इस पूरे मामले में महापौर मालती राय की चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

मामले के मुख्य आरोपी असलम कुरैशी के राजनीतिक कनेक्शन भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी असलम कई बीजेपी नेताओं का करीबी रहा है, जिसके चलते उस पर कार्रवाई में देरी हो रही है। विपक्ष का आरोप है कि राजनीतिक संरक्षण के कारण प्रशासनिक स्तर पर भी ढिलाई बरती जा रही है।

अब सवाल यह उठ रहे हैं कि

  • टेंडर नियमों के उल्लंघन के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
  • आरोपी के राजनीतिक संबंधों की निष्पक्ष जांच कब होगी?
  • महापौर और एमआईसी की भूमिका की जिम्मेदारी कौन तय करेगा?

फिलहाल मामला तूल पकड़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में इस पर राजनीतिक घमासान और तेज होने के आसार हैं। वहीं, स्लॉटर हाउस में गाय कटने के आरोप को लेकर नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम भोपाल, शबिस्ता जकी ने भोपाल की महापौर मालती राय से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें