
Noorpur, Bijnor : क्षेत्र के निकटवर्ती गांव फतेहाबाद निवासी महिला दीपिका रघुवंशी बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने खेत से स्कूटी द्वारा पशुओं के लिए चारा लेने गई थी।
महिला का आरोप है कि जब वह चारा काट रही थी, इस दौरान बिना नंबर की बाइक से दो अज्ञात युवक आए और उसकी स्कूटी चोरी करके ले गए। उसने शोर मचाया, लेकिन दोनों फरार हो गए।
पीड़िता ने पुलिस से अपनी स्कूटी की बरामदगी की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दो अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
खेतों से फिल्मी स्टाइल में स्कूटी चोरी होने की यह घटना गांव में काफी चर्चा का विषय बनी है। लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि आखिरकार दिनदहाड़े ऐसी कौन सी चोर हैं जो आंखों के सामने से ही स्कूटी चुरा ले गए।
फिलहाल उपरोक्त मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि जल्द ही स्कूटी को बरामद कर लिया जाएगा और चोरों को भी पकड़ा जाएगा। पुलिस द्वारा स्कूटी को बरामद करने के लिए कई जगह पूछताछ की जा रही है और रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।










