
Jalaun : जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मटरा के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मौरंग से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे वाहन पर से नियंत्रण हट गया और ट्रक सड़क से फिसलते हुए सीधे नहर में गिर गया।
गनीमत रही कि हादसे के वक्त ट्रक में मौजूद चालक और क्लीनर को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए नहर में गिरे ट्रक से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। ग्रामीणों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया, वरना जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।
सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए क्रेन मशीन मंगवाई और नहर में गिरे ट्रक को बाहर निकलवाने का काम शुरू कराया। इस दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह चालक को नींद आना सामने आई है। मामले की जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में इस हादसे को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।















