
- खेत में बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में एक की मौत।
- दूसरे ने कानपुर ले जाते समय तोड़ा दम।
kannauj : सदर कोतवाली क्षेत्र के यासीनपुर गांव में आलू की फसल में कीटनाशक डालने गए दो सगे भाइयों की संदिग्ध हालात में मौत से गांव में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान सत्यम और मयंक के रूप में हुई है। बताया गया कि खेत में काम करते समय अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ गई। हालत गंभीर देख परिजन आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया।
मयंक की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे कानपुर रेफर कर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। परिजनों ने आशंका जताई है कि कीटनाशक रखने वाले गिलास में गलती से किसी तरल पदार्थ को पीने से यह हादसा हुआ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।











